Table of Contents
Success tips, Success tips in Hindi,परीक्षा में सफलता पाने के टिप्स
Google sources |
Tips1. पढ़ाई के लिए समय सारणी(Time Table) बनाएं!
जो विद्यार्थी सफल होना चाहते हैं उनके लिए आवश्यक है कि वह पढ़ाई के लिए निर्धारित किए गए समय की एक समय सारणी टाइम बनाएं उस समय सारणी में हर विषय के लिए एक निश्चित समय आवंटित करें!
एक सही समय सारणी बनाने पर ही आप हर विषय पर भी ध्यान दे पाएंगे! दोस्तों केबल समय सारणी बना लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उसका पालन करना भी जरूरी है!
Important Points- friends मेरी आप से गुजारिश यही हैं कि आप रोज की रोज समय सारणी बनाएं और उसे फॉलो करें! क्योकि एक महीने पहले बनी हुई समय सारणी को 90% फ़ेल हो जाती है!
Tips2. काम को टालने की आदत छोड़ें!
दोस्तों यदि आप वास्तव में सफल होना चाहते हैं तो आपको कार्य को टालने की आदत का त्याग करना होगा जो कार्य जरूरी है उसे सही समय पर करें अब आपने सुना होगा कि काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल भर में प्रलय होएगी बहुरि करेगा कब जिसका मतलब है कि हमें कल के काम को आज और आज के काम को अभी कर लेना चाहिए!
लेकिन आज के युवाओं ने एक नए दोहे को जन्म दे दिया है उनका कहना है कि आज करे सो काल कर काल करे सो परसो इतनी जल्दी क्यों करें अभी पड़े हैं बरसों दोस्तों आप इस दोहे को न दोराहे! इसलिय अपना कार्य पूरा करना सीखे!
Tips3. अध्ययन के लिए उपायुक्त स्थान का चयन करें!
दोस्तों पढ़ाई करने के लिए एक उपायुक्त एवं शांत जगह का चुनाव करना बहुत जरूरी है पढ़ाई का स्थान ऐसा होना चाहिए जहां पर पूरी एकाग्रता और शांत मन से बैठकर पढ़ा जा सके यदि घर छोटा हो या घर में ऐसा कोई उपायुक्त था ना हो तो आप घर के बाहर किसी शांत जगह या किसी दोस्त के घर या किसी पुस्तकालय में जाकर पढ़ना ज्यादा अच्छा होगा जिससे आपको पड़ा हुआ आगे तक याद रहेगा!
Important points- जब आप पढ़ने बेठे तो अपनी टेबल पर वही books रखे जो आपको जरूरत हो!
Tips4. पढ़ाई करने के लिए खेलकूद एवं मनोरंजन के लिए समय दें!
दोस्तों एक विद्यार्थी के कंप्रिहेंसिव डेवलपमेंट के लिए जरूरी है कि उसे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर और अपने मनोरंजन के लिए भी समय देना चाहिए खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास होता है घर के अंदर भी आप बुद्धि वर्धक खेलो मेमोरी devlopments गेम्स का आनंद ले सकते हैं!
Tips5. बड़े कार्यों को छोटे-छोटे भागों में बांटे!
दोस्तो अपने असर देखा होगा यदि हम किसी भी कार्य को छोटे-छोटे पार्ट्स में बांट लेते हैं तो कठिन से कठिन कार्य हो हम आसानी से कर लेते है इसी प्रकार पढ़ाई में भी बड़े Chapters या फार्मूला को छोटे-छोटे भागों में बांटकर आसानी से याद किया जा सकता है इसमें पढ़ना और भी आसान तथा रुचिकर हो जाएगा!
Tips6. अपने ऊर्जा स्तर को जाने!
फ़्रेंड्स दिन में प्रत्येक व्यक्ति का ऊर्जा स्तर अलग-अलग समय पर प्रत्येक व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक ऊर्जा का स्तर अलग-अलग हो सकता है उदाहरण के तौर पर कुछ लोग सुबह के समय ज्यादा फ्रेश और ऊर्जावान महसूस करते हैं तो कुछ लोग शाम को या फिर रात के समय, कुछ लोग तो सुबह उठकर पढ़ना पढ़ा हुआ याद रखता है तो कुछ लोग देर रात को पढ़ा हुआ!
तो जिस समय आप अपने को ज्यादा फ्रेश और ऊर्जावान महसूस करते हैं वह समय आप अपनी पढ़ाई के लिए रखें
Tips7. पढ़ाई के बीच अल्पविराम ले!
पढ़ाई करते समय आपका दिमाग थक जाता है जब भी आप थकान महसूस करें तो एक अल्पविराम शॉर्ट ब्रेक जरूरी है आमतौर पर पढ़ाई करते समय 50 से 60 मिनट के बाद आपको थोड़ा आराम करना चाहिए! उस टाइम आप किसी न्यू एक्टिविटी को फॉलो कर सकते हैं
Please avoide your phone!
Tips8. मुख्य बिंदुओं को हाइलाइट करें!
जब भी आप पढ़ाई करने बैठे तो अपने अपने साथ एक हाइलाइटर पेन हमेशा रखें अगर आपको कोई महत्वपूर्ण पॉइंट्स दिखाई देता है तो उसे आप तुरंत हाईलाइट कर लीजिए इस तरह से रीविजन करते समय आपको काफी मदद मिलेगी और हाइलाइट किया हुआ Points आपको लॉन्ग टाइम के लिए याद बनी रहेगी!
Tips9. अपना लक्ष्य निर्धारित करें!
जीवन में अपनी पढ़ाई के लक्ष्य निर्धारित कीजिए आप कौन सा चैप्टर या किताब कितने दिनों में खत्म करना चाहते हैं कौन से सब्जेक्ट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है अथवा अपने मनपसंद कॉलेज में जाने के लिए कितने प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी इस प्रकार अपनी पढ़ाई के लक्ष्य को तय करना बहुत जरूरी है अगर आप हर हफ्ते महीने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं! पढ़ाई करोगे तो साल के अंतिम में बिना घबराए के सही ढंग से परीक्षा की तैयारी कर पाओगे!
Tips10. बुद्धिवर्धक तकनीकों का प्रयोग करें!
यदि आप बुद्धिवर्धक तकनीकों मेमोरी इंप्रूवमेंट टेक्निक्स के बारे में जानते हैं या अपने उन्हें कहीं से सीखा है तो इनका प्रयोग अपनी पढ़ाई में जरूर करिए यह टेक्निक बहुत ही वैज्ञानिक और रिजल्ट ओरिएंटेड होती है!
Tips11. संतुलित भोजन करें!
एक पुरानी कहावत है जैसा अन्न वैसा मन जिसका अर्थ है कि व्यक्ति जैसा अन्य खाता है वैसा ही उसका मन और शरीर बनता है यह बहुत जरूरी है कि आप संतुलित भोजन ले कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा बर्गर जैसे जंक फूड से बचें भोजन का सही तरीका है कि आप सुबह का नाश्ता भारी दोपहर का भोजन उससे हल्का और रात का भोजन उससे भी हल्का ले सकते है! यदि संभव हो तो रात के भोजन में केवल सलाद ले!
Tips12. अधिक मात्रा में जल!
विज्ञान इस बार विज्ञान इस बात को प्रमाणित कर चुका है कि शरीर में जल का स्तर जितना अधिक रहता है उतना ही हमारा मस्तिक अधिक कुशलता के साथ कार्यकर्ता इसलिए अधिक मात्रा में पानी चाहिए! पढ़ाई करते समय अपने पास पानी की 1 बोतल रखनी चाहिए अगर संभव हो तो परीक्षा केंद्र एग्जामिनेशन सेंटर में भी अपने साथ एक पानी की बोतल लेकर जाएं और समय-समय पर पानी पीते रहें!
Tips13. शरीर को स्वस्थ रखें!
दोस्तो एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन निवास करता है इसलिए सुबह के समय अपने सामर्थ्य के लिए अनुसार व्यायाम करें जितना स्वस्थ आपका शरीर होगा उतने ही आप एक्टिव और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे!
Tips14. प्रश्नों का उत्तर खोजें!
यदि आपके मन में कोई भी प्रसन्न है या किसी भी प्रश्न का उत्तर आपको समझ में नहीं आता है तो निसंकोच अपने अध्यापक से सहायता ले, हो सकता है कि ज्यादा से ज्यादा एक बार प्रश्न पूछने के लिए आपके अध्यापक आपको डांट देंगे पर विश्वास कीजिए कि जो, विद्यार्थी वास्तव में सीखने की इच्छा रखता है उसे टीचर भी पसंद करते हैं और उनकी मदद के लिए सदा तैयार रहती हैं
Tips15. सभी संसाधनों का प्रयोग करें!
पढ़ाई के लिए उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग को ध्यान से पढ़ें पुस्तकालय लाइब्रेरी में अपने अध्यापकों और अभिभावकों से दोस्तों और बड़े बड़े भाई बहनों से मदद मांगने टेलीविजन पर उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग अपनी पढ़ाई के लिए करें
Tips16. स्वयं को प्रोत्साहित(Self Motivate) करें!
परीक्षा भवन में जाने से पूर्व स्वयं को मोटिवेट करें जीवन की उन घटनाओं को याद करें जब आप सफल हुए थे अपने आप को विश्वास दिलाया कि आप पहले भी कभी परिस्थितियों एवं परीक्षा में सफल हो चुके हैं इस परीक्षा में भी आप जरूर अच्छे अंकों के साथ सफल होंगे इस प्रकार के सकारात्मक विचारों से आप का मनोबल बढ़ेगा और आप परीक्षा में अधिक बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे
Tips17. प्रश्नपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें!
जब भी आप कोई भी परीक्षा देते हैं तो उत्तर लिखना शुरू करने से पहले प्रश्नपत्र को कम से कम 2 बार ध्यान पूर्वक पढ़ लें यह सुनिश्चित कर लें कि प्रश्न क्या है और उसका सही उत्तर क्या है होगा कई बार घबराहट में हम प्रसन्न समझ नहीं समझ ही नहीं पाते और गलत उत्तर लिख देते हैं
Tips18. शांत हो जाएं!
परीक्षा में यदि उत्तर याद करने में कठिनाई हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है घबराहट से स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है आंखें बंद करें कुछ पल के लिए चुपचाप बैठ जाएं और गहरी सांस लें इससे आपके मन को शांत करने में सहायता मिलेगी फिर धीरे-धीरे उत्तर याद करने की कोशिश करें जो भी मुख्य बिंदु याद आए उसे कागज पर लिख ले!
यह भी जानें –
1. विटामिन के रासायनिक नाम (Vitamins Chemical Name) || Science
2. Gk Short Tricks in Hindi PDF Free Download | जीके के हिंदी ट्रिक्स
3. Bharat mein aane Wale Videshi Yatri in Hindi Pdf
4. 500+ Most Important gk One liner questions in Hindi pdf for SSC
5. Best and easy Republic day speech.. click here